महिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन संगठन भारत
छत्तीसगढ़ चांपा

आज दिनांक 1 जुलाई को महिला किसान मजदूर विकास एसोसिएशन संगठन की बैठक संपन्न हुई जिसमें नशा मुक्ति पर चर्चा हुई व चांपा नगर में बिकने वाले अवैध रूप से शराब को बंद कराने के लिए एक इस विषय पर बात हुई जिस पर हमारे संगठन के सभी सदस्यों ने एक जूट होकर अपनी अपनी सहमति व्यक्त की संगठन के लोगों में जागरूकता देखकर हम बाकी संगठन के सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि वह भी संगठन के सभी बैठकों में उपस्थित हो और अपनी-अपनी सहमति को रखें अपनी परेशानियों को रखें और संगठन का लाभ उठाएं !!! धन्यवाद जय भारत जय किसान!!!!!
